दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था, सुरक्षित पंडाल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बिंदुओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।
पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती जारी रखने, वाहनों की जांच करने, संवेदनशील क्षेत्र की पहचान कर वहां फ्लैग मार्च करने, जिले के भीतर एवं बॉर्डर एरिया में निरंतर वाहनों की चेकिंग करने, नाइट पेट्रोलिंग करने, शरारती व अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107 की कार्रवाई करने, शराब दुकान के बाहर जमवाड़ा लगाकर शरारत करने वालों पर कार्रवाई करने, ड्रोन कैमरा से निगरानी करने, संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया है।
उपायुक्त के निर्देश पर जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे। इससे किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा।
दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार बनाने, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने, लोगों की सुगम व सुरक्षित आवाजाही हो उसका ध्यान रखने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा निशा मुर्मू, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू के अलावा अग्निशमन विभाग, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता, स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।