भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी तेज नारायण सिंह पटेल ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर धनबाद स्टेशन रोड के सभी फुटपाथ दुकानदारों को रेलवे द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन कब्जा कर चारदिवारी की गई को हटाकर दुकान या भूखंड आवंटन कर बसाने एवं बेकसूर फुटपाथी दुकानदारों को रेल पुलिस पड़कर रेल मजिस्ट्रेट से ₹1000 से लेकर ₹4000 तक जुर्माना कर रुपया लिया गया को वापस दिलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने पत्र में बताया कि धनबाद स्टेशन रोड चोपड़ा पेट्रोल पंप के नजदीक ठीक सामने वाला बंगला के चार दिवारी के अंदर पीडब्ल्यूडी की जमीन 12 फीट चौड़ा 200 फीट लंबा जमीन है जो रेलवे ने कब्जा कर चारदिवारी कर रखा है 1990 में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी श्री केपी रमैया ने दुकानदारों को दुकान आवंटन कर बसाने के लिए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दीनानाथ प्रसाद को स्टेशन रोड में खाली पड़ी जगह को नापीकर रिपोर्ट देने का आदेश दिए थे ।श्री रमैया के आदेश पर श्री दीनानाथ प्रसाद रेलवे का अधिकारियों के साथ संयुक्त पीडब्ल्यूडी की जमीन की नापी किया जिसमें चोपड़ा पेट्रोल के ठीक सामने वाला बंगला के चार दिवारी के अंदर 12 फीट चौड़ा 200 फीट लंबा जमीन पीडब्ल्यूडी का निकला ।इसी तरह रेलवे क्लब के सामने वाला बंगला के चार द्वारी के अंदर पीडब्ल्यूडी का जमीन नापी में निकला। दीनानाथ प्रसाद ने रेलवे के चार अधिकारियों के सामने नापी किए थे रेलवे के चार अधिकारियों से नापी की गई कागजात पर हस्ताक्षर करवाए और एक कॉपी रेलवे अधिकारी को दिए दूसरा कॉपी की कागजात अनुमंडल पदाधिकारी के पी रमैया के कार्यालय में दिए जिसे उपायुक्त अनुमंडल कार्यालय से कागजात निकाल कर देखा जा सकता है ।
Related Posts

एडीएम लॉ एंड आर्डर ने सुनी लोगों की शिकायतें
एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए…

प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से कई बिंदुओं पर इंडियन मीडिया काउंसिल ने आरटीआई एक्ट के तहत जवाब मांगा।
भारतीय मीडिया परिषद के झारखंड बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद धनबाद को सूचना का…

बाघमारा:सांसद कार्यालय में लगाई आग, डीएसपी सुरक्षित नहीं,दहला बाघमारा
धर्माबांध ओपी(मधुबन थाना) अंतर्गत बाबूडीह में आउटसोर्सिंग चलाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद खरखरी स्थित…