सेल बीएसएल कोलियरी डिविजन चासनाला में अधिकतर कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है कुछ वर्ष होते नहीं है कि सेल अस्पताल हो, सड़क हो नाली हो , क्वार्टर रिपेयरिंग, गेट निर्माण, साइडिंग बाउंड्री, ओपन कास्ट प्रोजेक्ट वॉल या कोई भी कार्य हो उसका पोल खुल जाता है .चासनाला कोल वाशरी को जाने वाली मार्ग मे गड्ढे हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।स्थानीय लोगो द्वारा जब भारी विरोध किया जाता हैं तो स्थानीय प्रबंधन द्वारा खानापूर्ति हेतु पत्थर मिट्टी बालू गिरा कर भर दिया जाता हैं । नियमित पानी छिड़काऊ नही होने से और हाइवा परिचालन होने से स्थानीय लोगो और राहगीरों को प्रदुषण की समस्या भी झेलनी पड़ रही है।ढाल के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है बताते चलें कि चासनाला के के गेट से होकर वाशरी को जानें वाली सड़क का निर्माण वर्ष 1995 में मैसेज हीरक ठेकेदार द्वारा करवाया गया था उसके बाद अभी कुछ वर्ष पूर्व ही करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण दुसरे ठेकेदार से करवाया गया ।सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर और दयनीय है। धनबाद कांग्रेस जिला महासचिव बंभोली सिंह ने बताया की पहले भी कई बार सेल प्रबंधन के साथ यूनियन की वार्ता हुई , पाथरडीह थाना शांति समिति दुर्गा पूजा बैठक में भी प्रबंधन द्वारा भराई और स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात हुई पर सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट या भराई नही किया गया जिससे कभी दुर्घटना हो सकती है।स्थानीय प्रबंधन से मांग किया है कि जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत किया जाए ।
Related Posts

बलियापुर की धरती से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद को दिया 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात:मुकेश सिंह
धनबाद/बलियापुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि आज बलियापुर की धरती गौरवान्वित हुई। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…

चासनाला:कोयलांचल में अपराधी गैंग हुए फिर एक बार सक्रिय, शुरु किए तांडव
अभी जोगता थाना में हुई लूटपाट का मामला सुलझा भी नहीं था कि फिर आज पाथरडीह थाना क्षेत्र के बि…

हर सप्ताह प्रगति हासिल कर लंबित मामलों को निपटाने का सभी सीओ को निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अंचल…