झरिया: चासनाला सेल महाप्रबंधक कार्यालय में जनता श्रमिक संघ के साथ सेल महाप्रबंधक के साथ समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह और सेल मुख्य महाप्रबंधक के बीच घंटो वार्ता चली। जिसमे 18 दिसंबर को मजदूर और संवेदकों के बीच हुए विवाद के बाद चार मजदूरों को कार्य से बैठा देने पीएफ के एकाउंट की मांग को लेकर घंटो खींचातानी चलने के बाद मांगो पर सहमति बनी। वही भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने कही की संवेदक द्वारा चार मजदूर को कार्य से बैठा दिया गया था और पीएफ एकाउंट बहुत मजदूरों के पास नही होने की शिकायत थी इन सभी मुदो को लेकर सेल प्रबंधन के साथ वार्ता की गई। सेल मुख्य महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने कहा कि कोयला उत्पादन में सभी की भागीदारी होनी जरूरी है आये दिन छोटी छोटी बात को लेकर कोलयरी बंद होना न ही मजदूरों के हित मे और न ही कंपनी हित मे फायदा है हमारा कोलयरी के चार यूनिट चलता था जो आज एक पर टिका हुआ है उनमें भी आएदिन कोलयरी बंद हो जाती है ऐसा चला तो कोलयरी पूरी तरह बंद हो जाएगी जो भी मजदूरों की समस्या है सकरात्मक पहल की जाएगी। कहा कि संवेदक और मजदूरों के विवाद आपसी सुलह के बाद काम भी चालू हो गया है। इस दौरान बैठक में चासनाला कोलियरी सेल डिवीजन जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष(असंगठित) साजन सिंह सचिव श्री राजकुमार सिंह, गिरीश सिंह , भावेश सिंह , गिरी सिंह ,संजय यादव , प्रकाश महतो,विक्रम पासवान समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Posts

चासनाला:कोयला चोरी की शिकायत सेल जीएम से इंडियन मीडिया काउंसिल ने पत्र लिखकर किया।
पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में कोयला चोरी धरले से जारी है। सेल सुरक्षा विभाग, होमगार्ड कोयला चोरी, लोहा चोरी…

Congress धनबाद:पैसा बांटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप — अभिजीत राज
रक्षा मंत्री के धनबाद परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को लेकर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज ने कटाक्ष करते…

नवनिर्वाचित धनबाद भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने की प्रेसवार्ता -सवालों का दिया जवाब।
चिटाही धाम राम मंदिर में टेका मत्था -लिया आर्शीवाद -पहनी बिजय श्री की माला। धनबाद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद…