आसन्न लोकसभा चुनाव 2024
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वीप गतिविधियों पर बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि इस बार महिला मतदाता, ट्रांसजेंडर, सीनियर सिटीजन, पर्सन विद डिसेबिलिटी तथा कारपोरेट सेक्टर के वोटरों पर विशेष फोकस कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही गत चुनाव में जिन मतदान केंद्रों में कम मतदान हुआ है उसपर विशेष ध्यान केंद्रित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। नए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए सप्ताह व्यापारी अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती रूमा झा, आईटी मैनेजर श्री रुपेश मिश्रा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।