जगदीश रवानी बने मासस का धनबाद लोकसभा सांसद प्रत्याशी

मासस का धनबाद लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न न्यू टाउन हॉल धनबाद में आज मार्क्सवादी समन्वय समिति धनबाद लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया l

जिसमें मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो एवं विशिष्ट अतिथि मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे l सम्मेलन में सर्वसहमति से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी को धनबाद लोकसभा से सांसद प्रत्याशी बनाया गया l सम्मेलन को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि न्यू टाउन हॉल में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति यह दर्शाता है कि यह सम्मेलन आज के दिन काफी सफल रहा l 2000 में झारखंड, उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ तीन राज्य बना मगर विशेष रूप से झारखंड राज्य की समस्या अन्य राज्यों से भिन्न है l लंबे आंदोलन से प्राप्त इस राज्य की राजनीति अपरिपक्व रहा l लंबे समय से भाजपा ने शासन किया इसके बावजूद भी विकास को गति नहीं दे पाया l 2014 से देश में भाजपा शासन कर रही है और धर्म के नाम पर राजनीति एवं बड़े-बड़े जुमले से आम जनतााओ को दिगभ्रमित कर वोट बटोरने का हथकंडा काफी पुराना हो चुका है l अब आम जनता इसे भली-भांति जान गया है l जनता को महंगाई से निजात, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, छात्रों को शिक्षा अब जरूरी है l विशिष्ट अतिथि मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पुर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि पांच साल एक सिपाही की तरह आम जनताओ की समस्या की निदान के लिए मासस लड़ते आए हैं l चाहे वह सरकार से हो या माफिया शक्ति से आमजानतओ एवं अपने कार्यकर्ताओं के बल पर हर संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाया है l आज का दिन पूरे देश में भाजपा एक माहौल स्थापित करना चाह रही है l ऐसे समय में आज का सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण रहा l वर्तमान सांसद देश में सरकार रहने के बावजूद भी अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं कर पाया l उनकी आवाज संसद में गूंजनी चाहिए था, लेकिन आवाज दब कर रह गया l रेलवे, कोल इंडिया, डीवीसी प्राइवेटी करण की ओर जा रहा है l मुंबई के बाद धनबाद दूसरा रेवेन्यू में है, इसके बावजूद भी नयी ट्रेन नहीं मिलना संसद की विफलता है l कॉमरेड ए के राय जब सांसद थे l उस समय संसद में पूरे देश की समस्याओं को मुस्तेदी से आवाज उठाते थे l लेकिन दुर्भाग्य है कि धनबाद की जनता को हुंकारी भरने वाली सांसद नहीं मिला l मासस एक जुझारू एवं कर्मठ साथी जगदीश रवानी को मासस सांसद प्रत्याशी घोषित किया है l मासस के सांसद प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि झारखंड राज्य केंद्र को 40% टैक्स देता है l इसके बावजूद राज्य में उद्योग, कल कारखाने से वंचित है l वर्तमान सांसद की विफलता से एम्स, हवाई अड्डा दूसरे संसदीय क्षेत्र चले गए l सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है l छात्रों का भविष्य अंधकारमय में है l शिक्षकों की खिचड़ी बनाने की सामग्री लाने का कार्य एवं जनगणना आदि कार्यो में लगाया जाता है l जिससे स्कूलों में शिक्षा का माहौल बद से बत्तर स्थिति में है l 2014 में भाजपा ने चुनाव के पूर्व 15 लाख, 2 करोड़ रोजगार, बेरोजगारी भत्ता आदि देने का वादा कर सत्ता में काबिज हुआ l उसके बाद इसे जुमला घोषित कर दिया l देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली काफी बढ़ा है, 2013 में देश में जो कर्ज था आज दोगुणा बढ़ गया l देश आज आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है l सम्मेलन में मुख्य रूप से मासस के केंद्रिय सचिव चंद्रदेव महतो, दिल मोहम्मद, रुस्तम अंसारी, दिलीप महतो, पवन महतो, बादल बाउरी,गयाराम शर्मा, गणेश महतो, राणा चटराज, रामप्रवेश यादव, हिमांशु मंडल, लालमोहन रजवार,भीम रजक, हीरालाल महतो, शीतल दत्ता, फटिक चंद्र मंडल, हेमलता देवी, अजय महतो, संतोष रवानी, सुरजीत चंद्रा, चेतू महतो, पार्वती देवी, कमाल खान, वीरेंद्र रजवार, साधु महतो, छोटेलाल महतो, शमसुद्दीन अंसारी, सुरेश महतो, मनोज महतो, भरत लाल ठाकुर, महादेव शर्मा, विजय पासवान, नरेश पासवान, राकेश सिंह, भगत राम महतो, लखीराम रजवार, सुखलाल महतो, सुरेश दास, वापीन घोष, अशोक पासवान, सुनील महतो, रवि महतो, रोहित महतो, चंदन भूमिहार, अमध बाउरी, सीमा देवी, , समीर गोस्वामी, प्रभास पाल आदि शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *