राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के समापन पर आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में साइंस एग्जीबिशन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप की उपस्थिति में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में 22 टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 7 टीम को पुरस्कृत किया गया। अन्य टीम को कंसोलेशन प्राइज दिया गया।
इसके अलावा सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में फुटबॉल, तीरंदाजी, खोखो इत्यादि खेल का आयोजन किया गया। जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के समापन पर बच्चियों को शपथ दिलाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।