भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कोयलांचल की धरती पर भाषण दिया , पदयात्रा किया , रोड शो किया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल देखा गया ।राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी के साथ हलकट्टा कैंप में झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह जामताड़ा जिला प्रभारी अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह ने अपनी तस्वीर साझा कर रहे हैं और कहा की न्याय यात्रा के बाद कोयलांचल और आसपास क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और नई ऊर्जा मिली हैं । बताते चलें की डेविड सिंह चासनाला साउथ कॉलोनी से अपने समर्थकों के साथ काफिला में पुरे जोश के साथ हलकट्टा पहुंचे, राहुल गांधी से मिले और झारखंड प्रदेश के राजनीति के बारे में चर्चा हुई ।सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ ली गई अपनी फ़ोटो वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Related Posts

लोकतंत्र की ताकत से टुंडी विधानसभा को विकास की राह पर लाएंगे : तुलसी राम महतो ।।
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनता की ताकत से स्वाँगींण विकास की राह पर लाने का प्रयास किया जायेगा । उक़्त…

महुदा थाना क्षेत्र के “बावनगोड़ा” में बीसीसीएल के कर्मचारी लुट रहे अपने ही कंपनी कोयले को ।
कौन है ये C K SINGH और AMIT kumar जो स्थानीय महेश महतो को आगे कर करवा रहा है कोयला…