पुटकी गोपालिचक आउटसोर्सिंग में कोयला उठाव को लेकर हुए गोली और बमकांड में अभियुक्त बनाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई करते हुए पुटकी थाना प्रभारी के संरक्षण में गोपालीचक खटाल में रहने वाले वाले युवकों को ढूंढने पुलिस प्रशासन के लोगो के द्वारा वहा की महिलाओं के साथ अभद्रता करने के साथ साथ प्रसूता महिला के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सैकड़ों महिलाए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई जहा आज दोपहर श्रीमती सिंह गोपालिचक खटाल मुहल्ला पहुंच लोगो से मिली जहा उन्होंने आपबीती सुनाते हुए पुलिस पर जबरन प्राथमिकी कर फसाने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट और गाली गलौज करने की बात बताई गई वही श्रीमती सिंह ने इस मामले पर कड़ा रुख दिखाते हुए कहा मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं का सम्मान हो रहा है वही राज्य सरकार में बहु बेटियां सुरक्षित नहीं .सत्ता के दबाव में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्यवाही बहुत दुखद और असहनीय है मैं इस मामले में उनके साथ हु और जल्द ही जिले के एसएसपी से मिलकर इस बाबत कार्यवाही करने की बात करूंगी और एक महिला होने के नाते महिलाओं के आत्मसम्मान के विरुद्ध किसी भी ताकत से टकरा जाऊंगी।
Related Posts

टुंडी थाना क्षेत्र में अमन-चैन एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करना मेरी प्रथम प्राथमिकता में से एक होगी — नवनियुक्त थाना प्रभारी उमाशंकर ।
टुंडी/ धनबाद : थाना में नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उमाशंकर…

लोदना:कोयला चोरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन।
आम आदमी पार्टी धनबाद जिला के बैनर तले झरिया विधानसभा अंतर्गत लोदना एरिया 10 ऑफिस के गेट पर बरारी पुराना…

भाटडीह ओपी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयले माइंस से पेड़ो की कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे वन विभाग अधिकारी एके मंजुल
वन अधिनियम के तहत अवैध कोयला माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई: वन अधिकारी Bhatdih बाघमारा पुलिस अनुमंडल के भाटडीह क्षेत्र…