बलियापुर:आमटाल की बेटी बनी डॉक्टर गांव में खुशी का माहौल

बलियापुर : आमटाल निवासी सलील कांति लाहा की बेटी सुमना लाहा बनी दंत चिकित्सक । परिवार वालो के साथ साथ गांव वाले काफी ख़ुश है । गांव में खुशी का माहौल। आपको बता दे की सुमना लाहा को लोग अब डॉक्टर सुमना लाहा के नाम से बुला रहे हैं । इनका पढ़ाई राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से हुआ है साथ ही बीडीएस की पढ़ाई जमशेदपुर से की है । सुमना
लाहा डॉक्टर बनने के साथ साथ चंद्रा मार्केट जोड़ाफाटक धनबाद में DR LAHA’S DENTAL CLINIC भी चला रही है जहा आधुनिक उपकरणों से बहुत ही कम खर्च में मुख्य रूप से मुख और दंत का इलाज करती है । डॉक्टर बनने की खुशी में मां मीठु लाहा एवं उनके परिवार के सभी परिजन बड़े भैया उत्पल लाहा ,अनिमेष लाहा, विमान लाहा के साथ-साथ मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो,समाज सेवी प्रभास पाल , आनंदमय पाल, शीतल दत्ता, डॉ राजेश सिंह सपन बनर्जी, मुखिया संजय गोराई, रमेश महतो , रमेश माझी, अजीत बावरी,सुरजीत चंद्र बलराम ग्रहचार्य ,बैद्यनाथ ग्रहचार्य, अचिंत चटर्जी ,शंकर दास , हारु बावरी, मंगल सिंह, दयाल बारी मुकेश बावरी आदि ग्रामीण एवं समाजसेवी सभी ने शुभ कामनाएं देते हुए कहा की ये हमारे गांव के लिए बहुत ही अच्छा और गर्व करने वाली खबर है हमारे आमटाल गांव के बच्चें पढ़ाई, खेल खुद , सब चीजों में आगे बढ़ रहे है और सफल होने के लिए मंजिल तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करते है ये आमटाल का नही बल्कि पुरे बलियापुर प्रखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *