धनबाद नगर निगम के सुपरवाइजर सतेंद्र मरांडी के द्वारा 54 नंबर वार्ड के गाँधी नगर में एक अवैध बॉरिंग होने की जानकारी मीडिया, सीटी मैंनेजर, जेई एवं सिंदरी थाना को दी गयी। बताते चले कि अवैध बॉरिंग होने के स्थान पर जेई हीरा लाल विश्वकर्मा ने बताया कि फिलहाल नगर निगम के अंतर्गत कोई भी बॉरिंग करना गैरकानूनी है और बिना अनुमति के गाँधी नगर एनएसी कॉलोनी और तासरा प्रॉजेक्ट के गेट के सडक के समीप शिव मंदिर के पास अवैध बॉरिंग करते गाड़ी संख्या जेएच 02 वी 7800 को नगर निगम के सुपरवाइजर सतेंद्र मरांडी ने पकड़ा और सीटी मैनेजर विकाश चंद्रा, जेई हीरा लाल विश्वकर्मा, जेई समीर सुमन के साथ पत्रकारों को बॉरिंग के स्थान पर बुलाया। बॉरिंग के स्थान पर पत्रकारों के सम्मुख नगर निगम के जेई एवं सीटी मैनेजर ने जप्ती कागज बना कर सिंदरी थाना के ड्राइवर शम्भू एवं छोटा बाबू को सौंपा, पर छोटा बाबू ने कहा कि गाड़ी एवं कागज मुझे थाना में दीजिएगा, तभी मैं स्वीकार करूँगा। उसके बाद जप्ती की कार्यवाही चल ही रही थी कि सभी पत्रकार वहाँ से चले गए, उसके बाद पंकज मण्डल सेल के डीजीएम एवं तासरा प्रॉजेक्ट के एल & पी से सम्बंधित अधिकारी घटनास्थान पर पहुँच कर अपना रौब नगर निगम के अधिकारीयों पर दिखाने लगे एवं तत्काल कार्य से निलंबित करवाने, डीसी एवं नगर आयुक्त से बात करने तक की धमकी लोगों को दे डाली। उसके बाद सिंदरी थाना के लोग गस्ती में निकल गए। उसके बाद विकास चंद्रा से बात हुई तो सिंदरी थाना के द्वारा जप्ती कागज अस्वीकार करना एवं घटनास्थल से चले जाने की बात बताई गयी, जिसके बाद पत्रकार सतीश मिश्र ने डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत से संपर्क कर अवैध बॉरिंग से सम्बंधित पूरी जानकारी दी तो वे आश्वासन दिया कि सिंदरी थाना से बात कर घटनास्थल पर भेजते हैँ। पर पता चला कि एक बार फिर से सेटिंग कर सेल के अधिकारी अपनी शाख बचाने का प्रयास किया, जिसमें सिंदरी थाना की भूमिका संदिग्ध है एवं निगम के अधिकारीयों की भी। बहरहाल अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ एक बार फिर हुई।
Related Posts

राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं को किया गया सम्मानित।
राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर रविवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी अनंत कुमार एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा 80…

अलकडीहा:अवैध कोयला की चोरी जब्बार खान और बंटी खान का नाम आ रहा सामने, गणेश यादव समर्थकों से क्या छिनेगा कार्य या रहेगा बरकरार।
सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह मोहन बाजार में सुदामडीह थाना प्रभारी द्वारा अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त मामले…

धनबाद:इनर व्हील क्लब धनबाद माइलस्टोन ने वृद्धजनों को भेंट की दीपावली मनाने की सामग्रियां
इनर व्हील क्लब धनबाद, माइलस्टोन के बैनर तले क्लब के सदस्यों द्वारा दिवाली से पूर्व सहयोगी नगर स्थित लालमणि वृद्धा…