धनबाद :- कांग्रेस नेता व लोयाबाद के चर्चित नेता बिरेंद्र पासवान जल्द भाजपा में शामिल होंगे बताते चलें ही पासवान ने धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो से मुलाकात की है। बताते चलें कि पासवान हमेशा से ही गरीब, मजदूर, दलित,अल्पसंख्य , पिछड़ा वर्ग और ओबीसी के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले एक मात्र नेता हैं उनके भाजपा में शामिल होने की सुचना धनबाद के कांग्रेसियों में चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने लॉकडाउन जैसी आपातकाल स्थिति के समय झारखण्ड सहित धनबाद के प्रवासी मजदूरों को घर वापसी कराने के लिए झारखण्ड सरकार को कुछ बसें उपलब्ध कराईं थी और धनबाद के प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश में फंसे हुए थे उनकी घर वापसी कराई थी उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, दलित,अल्पसंख्य , पिछड़ा वर्ग और ओबीसी का केवल इस्तेमाल करती हैं उनके साथ हो रही घटनाओं पर तमाशा देखने का कार्य कांग्रेस के पदाधिकारी करते हैं कई बार बिरेंद्र पासवान ने कांग्रेसी नेताओं पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है और इसकी लिखित सुचना उच्च पदाधिकारियों को दी है पर सभी ने अनदेखा किया है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने लगातार जन हित में कार्य किया है पर दलित समाज से हूं इसलिए हमारे साथ हमेशा भेदभाव किया गया है कभी भी कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी ने सहयोग नहीं किया है इस कारण भाजपा में शामिल होंगे।
Related Posts
झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विशाल महासम्मेलन
धनबाद: झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के ओर से रविवार 22 सितंबर को धनबाद गांधी सेवा सदन में विशाल महासम्मेलन…
बाघमारा :धरना स्थल पर पसरा सन्नाटा पुलिस बल तैनात, एसआईटी टीम गठित डीएसपी विधि व्यवस्था ने दी जानकारी।
सिजुआ क्षेत्र के मोदीडिह कोल डम्प में आज सन्नाटा पसरा हुआ है। पिछले दिनों हुए खुनी संघर्ष के बाद धनबाद…
मुकेश,उदय प्रताप,निशांत सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना का सदस्य।
“करणी सेना आपके द्वार” विस्तार कार्यक्रम के तहत श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह…