खनन माफियाओं द्वारा क्षेत्र के नदियों से अवैध उत्खनन कर धड़ल्ले से बालुओं की भंडारण व सप्लाई की जा रही है, विभाग मौन

खनन विभाग और जिला प्रशासन की लाख दबीश के बावजूद भी खनन माफिया अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन खनन माफियाओं द्वारा क्षेत्र के नदियों से अवैध उत्खनन कर धड़ल्ले से बालुओं की भंडारण व सप्लाई की जा रही है। बावजूद इसके खनन विभाग व जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजय जाधव ने सभी विभाग को पूर्ण सख्ती से कार्य करने का निर्देश दिया है। आपको बताते चले कि हरला थाना क्षेत्र के पचौड़ा, महेशपुर आदि जगहों में अवैध रूप से भारी मात्रा में बालू का भंडारण किया गया है। यहां के मोहनपुर घाट व बरवा घाट से बालू निकाला जाता है और नजदीक में भंडारण कर हरला थाना क्षेत्र में सप्लाई दिया जाता है। यहाँ अहले सुबह से ही खनन माफियाओं का काम शुरू हो जाता है । यहां से करीब पांच दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों से बालू खनन कर सरकार की रोजाना लाखो रूपये के राजस्व कि छति पहुचाई जा रही। ध्यान देने योग्य बात यह है कि खनन माफियाओं द्वारा यहां से जो बालू का खनन ,भंडारण व वितरण किया जाता है। ये सभी माफिया मिल कर पूरी तरह से संगठित अपराध के रूप में काम कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि खनन विभाग या जिला प्रशासन चुनाव के पूर्व कब इन लोगों पर कार्रवाई करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *