निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैथन स्टेशन क्लब मैथन में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अखिल भारतीय झत्रिय महासभा द्वारा विजयोत्सव का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई lइस उपलक्ष पर मैथन,चिरकुंडा, निरसा,पचेत एवं धनबाद जिले के झत्रिय समाज ने वीर कुंवर सिंह की छाया प्रति पर माल्यार्पण कर विजयोत्सव मनाया गया l अतिथियों में लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह,रणविजय सिंह,सिद्धार्थ गौतम,विनय सिंह, मुन्ना सिंह,डाo रोहित गौतम,दिलीप सिंह सभी को मंच पर अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया l मंच का संचालन मनोज सिंह ने कियाl कार्यक्रम के अध्यक्ष सुदेश सिंह,कोषाध्यक्ष संजीव सिंह,एवं सचिव आशीष सिंह उपस्थित थे l श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह जी झत्रिय समाज और अपने मातृभूमि के लिए अपने जीवन को त्याग दिया पर झुकना मंजूर नहीं किया l इसी का परिणाम है की कुंवर सिंह जी विजय हासिल किए, आज हम सबको उनके मार्गदर्शन को अपनाना होगा तभी हम लोग उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे l
Related Posts

धनबाद : एंटी क्राइम ड्राइव के तहत सधन जांच अभियान
धनबाद में विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी…

टुंडी कमलपुर जंगल के ग्राम रक्षा दल के उबी टुड्डू को अवैध तस्कर पिक अप भैन की चपेट में आने से मौके पर ही हुई मृत्यु
डीएसपी एवं थाना प्रभारी के सकारात्मक 6 घंटे की अथक प्रयास से जाम हटाया गया।।टुंडी – बरवाअड्डा भाया ओझाडीह –…

बेरमो विधायक अनूप ने इंडोर स्टेडियम का किया भूमि पूजन
झारखंड सरकार अपने लोगो को बसाना जानती है उजाड़ना नहीं : कुमार जयमंगल फुसरो(बेरमो)l बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप…