निरसा ई सी एल मुगमा एरिया क्षेत्र के सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता रामप्रसाद पांडे उर्फ आर पी पांडे को सीबीआई धनबाद की टीम ने रिश्वत की रकम 20,000 ₹के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, यह गिरफ्तारी बुधवार की शाम 6:00 बजे आरोपी के आवास से 100 मीटर की दूरी पर रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरपी पांडे ने अपने मजदूर संजीव सिन्हा से 1,00000 ₹रिश्वत मांगी थीl संजीव सिन्हा ने कहा मैं असमर्थ हूं इतने पैसे देने में, फिर 50,000 पर बात बनी,संजीव सिन्हा ने कल शाम 6:00 बजे उनके आवास पर जाकर ₹20000 दे दिए l रिश्वत की रकम मिलते ही आरोपी रामप्रसाद पांडे उर्फ आरपी पांडे अपने आवास से मजदूर संजीव सिन्हा के साथ बाजार की ओर निकलते ही 100 मीटर की दूरी पर सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया ,गिरफ्तारी की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, गिरफ्तारी से मजदूर एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी गई,आप लोगों को बता दूं आरोपी आरपी पांडे को बंगाल में महिला और पुरुष ने पिटाई की एवं झारखंड में मजदूर के शोषण के खिलाफ एक वरिष्ठ नेता ने थप्पड़ मारा था l तब आरोपी लखीमाता मैनेजर थेl
Related Posts

बिजली मिस्त्री के घर से हजारों की चोरी, पाथरडीह थाना क्षेत्र का मामला
चासनाला: बिजली मिस्त्री सेख टोनी के घर से हजारों की चोरी , बकरीद में गए थे परिवार संग ससुराल पाथरडीह…

चासनाला:आरसीएमयू इंटक ने सेल प्रबंधन को चासनाला वाशरी में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की ।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन इंटक चासनाला शाखा अध्यक्ष बमभोली सिंह ने पत्र लिखकर सेल चासनाला वासरी में कार्यरत ठेकेदार मून…

बाघमारा: अंगारपथरा, जोगता, बरौरा क्षैत्र में कोयला तस्करी में शामिल लोगो पर कारवाई हो :बीएसपी
बाघमारा:अंगारपथरा , बरोरा, जोगता क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जैसे श्याम बाजार, कोढिया पट्टी, रेलवे साइडिंग समीप में कोयला तस्करी सूचना…