धनबाद आज का दिन कोडरमा क्षेत्र के रेल कर्मचारियों के लिए एक दुखद दिन रहा आज तड़के सुबह गोमो के लोको पायलट श्री पंकज कुमार सिंह सुबह-सुबह गुझंडी में राजधानी एक्सप्रेस से दुर्घटना होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु के उपरांत पोस्टमार्टम एवं अन्य कागजात संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर उनके पार्थिव शरीर को तिरंगा में लपेटकर और फूल माला से सजाकर सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास मुंगेर के लिए दोपहर 1:30 बजे विदा कर दिया गया उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके परिजन के अलावा चालक सहायक चालक एवं मुख्य लोको निरीक्षक पंकज चौरसिया जी रवाना हुए मौके पर कोडरमा आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल मुख्य लोगों निरीक्षक कोडरमा एके सिंह पहुंचे ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के एनके खवास मेने बताया कि कोडरमा शाखा सचिव बीबी सिंह लोको पायलट एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार संजक सचिव एवं लोको पायलट संजीव नयन लोको पायलट अजीत कुमार प्रेम कुमार प्रेम कुमार दीपक कल्याण निरीक्षक राहुल कुमार सिंह सहायक चालक मुकेश कुमार क्या भी लोगों ने ट्रैकमैन संतोष राय विनय कुमार शाहिद सभी कर्मियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया उनके इस दुख की घड़ी में उनके परिजन के साथ खड़े रहने का काम किया
Related Posts

Loyabad:रत्नेश ने बीसीसीएल , डीजीएमएस,धनबाद डीसी को ट्वीट कर किया कारवाई की मांग
बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने बीसीसीएल ओर डीजीएमएस और धनबाद डीसी को ट्वीट…

जेपी ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूशन बना धनबाद का पहला आईएनसी मान्यता प्राप्त कॉलेज
धनबाद: बाईपास बलियापुर रोड कोला कुसमा मंझलाडीह सरायढेला स्थित जे पी ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन का जे पी कॉलेज ऑफ नर्सिंग…

एयरपोर्ट सेफ्टी लाइजन के मानकों के तहत उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर के लैंडिंग का हुआ रिहर्सल।
बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर आज भारतीय वायु सेवा के तीन हेलीकॉप्टर का एयरपोर्ट सेफ्टी लाइजन (ए.एस.एल.) के मानकों के…