एक करोड़ 36 लाख के अवैध शराब और फैक्ट्री संचालित करने का आरोपी है जगदीश, बीते 28 मार्च को एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर की गई थी छापेमारी। बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में मिनरल वाटर फैक्ट्री की आड़ में किया जा रहा था अवैध विदेशी शराब की बॉटलिंग। इधर पुलिस जेडी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी गई है। ज्ञात होगी बालीडीह थाना के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत उद्भेदन हुए अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था की फैक्ट्री संचालक पर उत्पाद अधिनियम की धारा 47 के तहत बिना अनुमति के शराब निर्माण,परिवहन एवं वितरण-खपत करने को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है। यहाँ पानी फैक्ट्री की आड़ में यह अवैध कारोबार हो रहा था। यहां 05 हजार क्षमता वाली 16 टैंक (हिमगिरी) मिले हैं, जिसमें 07 हजार लीटर तैयार शराब, 20 हजार लीटर स्पिरिट है। वहीं, शराब में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न फ्लेवर के बोतल, विभिन्न ब्रांडों के जाली स्टीकर/होलो ग्राम,खाली बोतल,विभिन्न राज्यों से संबंधित जाली क्यूआर कोड,बोटलिंग और रिफ्लिंग मशीन,प्लास्टिक बोतल,कार्टून,कैपिंग मशीन आदि मिला था। ज्ञात हो कि यह एक श्रोत केंद्र (सोर्स प्वाइंट) है। जो अवैध रूप से शराब का निर्माण कर बाजार में नामी ब्रांडों के नाम से विदेशी शराब को बेच रहा था। इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल होगा। इसके पूरे रैकेट की जांच गंभीरता से की जा रही है। स्वयं आइजी उत्तरी छोटानागपुर इस पूरे मामले में गंभीरता से निगाह बनाए हुए थे।
Related Posts
मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था – उपायुक्त
सूर्यास्त के बाद बोटिंग पर प्रतिबंध पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट की रहेगी मौजूदगी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने…
बलियापुर चौक सड़क दुर्घटना में मोहन की मौत
बलियापुर बाजार में रविवार की शाम करीब 5:45 बजे हाईवा की चपेट में आने से बड़ादहा निवासी स्वर्गीय हरि महतो…
पुटकी:गोली बमकंड में नामजद अभियुक्तों से मिली भाजपा नेत्री रागिनी सिंह.
पुटकी गोपालिचक आउटसोर्सिंग में कोयला उठाव को लेकर हुए गोली और बमकांड में अभियुक्त बनाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई करते…