भीम आर्मी पुर्व झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता बिरेंद्र पासवान पहुंचे धनबाद नई दिल्ली इंदिरा आवास दलित बस्ती में उन्होंने बस्ती में रह रहे लोगों की समस्याओं को समझा और कहा कि भाजपा ने एक मजदूर किसान के बेटे ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा का प्रत्यासी बनाया है जो हमेशा गरीब, मजदूर और दबे कुचलें पीड़ित परिवारों की आवाज को बुलंद करते रहते हैं । बिरेंद्र पासवान ने कहा कि देश का संविधान सुरक्षित हाथों में है कांग्रेस के पदाधिकारी भाजपा पर बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगा रही है जबकि सत्य यह है कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को साल 1952 में आंबेडकर उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से लड़े. लेकिन कांग्रेस ने आंबेडकर के ही पूर्व सहयोगी एनएस काजोलकर को टिकट देकर हराने का काम किया ,लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, आंबेडकर को 1954 में कांग्रेस ने बंडारा लोकसभा उपचुनाव में एक बार फिर हराया ये घटनाएं साबित करती हैं कि कांग्रेस और उसके नेता खासकर नेहरू कभी आंबेडकर पर भरोसा नहीं करते थे अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर कांग्रेस पार्टी कार्य कर रही है । बिरेंद्र पासवान ने कहा कि 25 जून, 1975… यह तारीख भूल से भी नहीं भुलाई जा सकती है। यह भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे खौफजदा तारीख थी, क्योंकि इस दिन लोकतंत्र की हत्या की गई थी। कांग्रेसियों के द्वारा यह तारीख इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों से दर्ज है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 की रात को देश में आपातकाल लागू कर दिया था। इंदिरा गांधी ने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद से आर्टिकल 352 का इस्तेमाल करते हुए आपातकाल के कागजात पर जबरदस्ती दस्तखत करवाया था। 70 से लेकर 90 के दशक के लोगों के ज़हन से आपातकाल के क्रूर यादें आज भी तरोताजा हैं। 50 लाख से ज्यादा लोगों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई थी। जबरन नसबंदी की वजह से 2,000 लोगों की मौत हो गई थी। नसबंदी कराने वालों को 75 रुपये, एक दिन की छुट्टी और एक डिब्बा देशी घी का दिया जाता था। संजय गांधी ने मुख्यमंत्रियों को नसबंदी अभियान को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया था। हरियाणा में तो 3 सप्ताह के अंदर ही 60,000 से ज्यादा लोगों की नसबंदी की गई थी। दिल्ली के संवेदनशील मुस्लिम इलाकों में एक साल के भीतर 13,000 से ज्यादा नसबंदी की गई थी। इसलिए कांग्रेस पार्टी को हराकर नरेंद्र मोदी जी और भाजपा का सहयोग करें और नरेन्द्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया है 400 पार करने की उस लक्ष्य को हासिल करने में देश की जनता सहयोग करें। और धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई बनाकर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।
Related Posts
एनएस लोदना में भारी मात्रा में कोयला बरामद,ट्रक जब्त, सीआईएसएफ और लोदना पुलिस का कोयला तस्करों पर प्रहार
झरिया क्षेत्र के लोदना रक्षा काली के पास से रोजाना हो रहे कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतू…
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का औचक निरीक्षण
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय ने आज नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में…
धनबाद BRP/CRP/SS संघ ने झरिया विधायक से भेट कर कैबिनेट से सेवा शर्त नियमावली पास होने, मानदेय वृद्धि पर अपनी खुशी जाहिर की
धनबाद स्तिथ रघुकुल आवास पर धनबाद जिला BRP/CRP/SS संघ का प्रतिनिधिमंडल ने झरिया विधायक पीएनसिंह से भेट कर कैबिनेट से…