कुछ दिनों पहले भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के पोठिया गेरुआ नदी में बालू का अवैध उत्खनन कर रहे बालू माफिया जांच अंचलाधिकारी को देखते ही ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे।सन्हौला अंचलाधिकारी ने कुछ मजदूरों को पकड़ा, लेकिन यह हिदायत देते हुए छोड़ दिया था, चुकि पोठिया गेरुआ नदी से बालू उत्खनन के लिए बन्दोंवस्त नहीं हुआ है, इसलिए दूसरे दिन से इस घाट पर नही आना है,
पर भागलपुर में बालू बिक्री धड़ल्ले से जारी है.नदियों से बालू उठाव कर माफिया ट्रक, ट्रैक्टर गाड़ी पर लादकर भागलपुर शहर लाते हैं. शहर में विभिन्न
मंडियों में सडक किनारे गाड़ी लगा कर बालू की बिक्री करते हैं. रोज सुबह बालू की मंडी सजती है. हबीबपुर ततारपुर रेलवे फाटक और मुख्य सड़क किनारे ओवरलोड बालू लेकर दर्जनों ट्रैक्टर लाइन में बालू बिक्री करने खड़ा रहते हैं. इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.