भारतीय मीडिया परिषद के झारखंड बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा ने सेल चासनाला कोलियरी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर चासनाला कोलियरी में ठेका कार्यों में दामोदर नदी से अवैध खनन कर चोरी का बालू का उपयोग, लोहा, कोयला चोरी पर रोक लगाने के संबंध में अवगत कराया ।पवन शर्मा ने बताया कि संगठन के विभिन्न पत्रकारों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ठेका कार्यों में दामोदर नदी से अवैध खनन कर चोरी का बालू का उपयोग ,लोहा कोयला चोरी पर रोक लगाने की शिकायतें मिल रही थी। लोहा, कोयला चोरी से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की चांदी कट रही है ।चोरी के बालू को बालू विक्रेता अवैध रूप से क्रय विक्रय कर रहे हैं तथा कुछ ठेकेदार सरकारी या गैर सरकारी एवं कोलियरी के कार्यों में खपा रहे हैं और सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है। पवन शर्मा ने दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
Related Posts

नगर निगम अधिकारी द्वारा सिंदरी में अवैध बोरिंग करते हुऐ वाहन पकड़ाया।
धनबाद नगर निगम के सुपरवाइजर सतेंद्र मरांडी के द्वारा 54 नंबर वार्ड के गाँधी नगर में एक अवैध बॉरिंग होने…

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिली भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ।
भारत के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचारिक मुलाकात के दौरान उन्हे शाल एवं अशोक चिन्ह प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप…

धनबाद में चोरी की घटना, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत
धनबाद:धनबाद के चीरागोड़ा बिनोद नगर में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। गुरुवार की रात,…