बताया जाता है कि शहर के इंद्रपुरी चौक से लेकर पंच मंदिर चौक तक पूरे शहर में चलेगा अतिक्रमण का डंडा वहीं कई दुकानदारों को फाइन काट कर चेतावनी दी गई और कई दुकानों की घूमती को भी कबाड़ा गया है, वहीं कई लोगों को चेतावनी भी दी गई वहीं कई फुटपाथ दुकानदारों को 4 फीट की दुकान निकालने की चेतावनी दी गई और कहा गया कि यदि अधिक दुकान लगाते हैं तो फाइन ली जाएगी, वही गरीब फुटपाथ संघ संगठन महामंत्री संतोष कुमार गरीबों के प्रति काफी आक्रोश में लिखें और कहा कि गरीबों पर ही आखिर डंडा क्यों चलता है हम सब को वेंडिंग जोन बनाकर काहे ने दिया जाता है जबकि इसकी शिकायत सांसद विधायक सभी को हमने दी किसी ने हमारी बातों को नहीं सुना सिर्फ और सिर्फ नजरअंदाज किया गया, बार-बार हमारी बातों को अतिक्रमण चला कर दबा दिया जाता है वेंडिंग जोन बनाकर नहीं मिलता है यदि ऐसा ही चला रहा तो हम सब विद्रोह आंदोलन करेंगे।
Related Posts
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का झारखंड राज्य कार्यकारिणी कमेटी भंग: बसंत चौहान
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बसंत चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने अधिकार के तहत…
बरौरा:तस्करो द्वारा बार बार अवैध मुहाने को खोलने की सूचना पर पहुंची प्रशासन और कराया बंद।
धनबाद जिले के बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह ओल्ड वर्किंग पैच मे बन्द किए गए मुहाने को अज्ञात लोगों द्वारा खोल…
बलियापुर:आमटाल की बेटी बनी डॉक्टर गांव में खुशी का माहौल
बलियापुर : आमटाल निवासी सलील कांति लाहा की बेटी सुमना लाहा बनी दंत चिकित्सक । परिवार वालो के साथ साथ…