अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बसंत चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने अधिकार के तहत भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ झारखंड रांची के राज्य कार्यकारिणी समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है ।झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बसंत चौहान ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के गठन एवं पदाधिकारी का मनोनियन के निर्णय वरीय पदाधिकारी के द्वारा लिया जाएगा साथ ही इसकी सूचना भी दी जाएगी। बताते चले की अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का लेटर पैड अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में उपयोग किया जा रहा था जो सरासर गलत है ।जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित वरीय अधिकारियों को लगातार मिल रही थी ।
अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का जो उद्देश्य है उसका पालन नहीं किया जा रहा था बैकवर्ड समाज का मुद्दों को नहीं उठाया जा रहा था सिर्फ अपने लोभ लालच हेतु लेटर पैड का उपयोग किया जा रहा था।