अवैध कोयला माइंस पर कब्जा करनेऔर वर्चस्व को लेकर दो कोयला चोर गुट में जमकर मारपीट, कई लोग हुए जख्मी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महुदा भाटडीह ओपी क्षेत्र में इन दोनों अवैध माइंस से कोयला निकाल कर के विभिन्न वाहनों के माध्यम से रात को तेलमोचो हीरक रोड ग्राम रक्षा दल के समीप से होते हुए निकाला जा रहा है। अवैध माइंस कब्जा करने को लेकर दो सिंडिकेट के लोग आपस में भिड़े, मामला किसी तरह से शांत हुआ, और जख्मी लोगों को स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक सिंडिकेट द्वारा माइंस को बनाने में लाखों रुपया खर्च किया गया। वहीं दूसरे सिंडिकेट तथाकथित पासिंग लेकर भाटडीह में अपना मज़दूर भेज कर कोयला का कटिंग करवाने को लेकर पहुंचे, दुसरे पक्ष को इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस संबंध में भाटडीह ओपी प्रभारी ने मीडिया को बताया कि इसकी सूचना नहीं है।
इधर कुछ ग्रामीणों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया की हर दिन रात को 10 से 12 बजे के बीच बाहर से काले रंग की गाड़ियों में कुछ लोग पहुंचते हैं, और आए दिन कुछ ना कुछ घटना घटती रहती है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना CISF को भी दी लेकिन कोई भी जिम्मेदार और राष्ट्र संपति के चौकीदार नहीं पहुंचे।