जागृत मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , जयकारों से गूंजायमान हुआ माहौल

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुआ रुद्र व चंडी पाठ

नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा रूद्र चण्डी महायज्ञ

धनबाद : जागृत मंदिर चीरागोड़ा मे चल रहे नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को यज्ञ मंडप के परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी।मंदिर प्रांगण में सुबह छह बजे यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे के नेतृत्व में आचार्य धर्मेंद्र पांडे,सुनील पांडे, अखिलेश पांडे, गणेश शास्त्री ,रतन पांडे ,सौरभ दुबे ,विक्की मिश्रा, लवकुश पांडे, सत्यानंद पांडे ,ऋषभ कुमार ,सुमन पांडे ,श्रीकांत पांडे, नीतीश पांडे, द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह 6:00 बजे से यज्ञ मंडप में वेदी पूजन ,मंडप पूजन, कुंड पूजन हुआ। सुबह से ही यज्ञ मंडप के परिक्रमा के लिए महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ मंडप में उमड़ पड़ी। माता के जयकारों के साथ परिक्रमा लगातार चलता रहा।परिक्रमा के बीच वाराणसी से आए विद्वानों के द्वारा रूद्र व चण्डी पाठ किया गया। वैदिक मंत्र व चंडी पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।गोधूलि बेला मे यज्ञ मंडप में आरती हुई। यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे ने बताया कि मंगलवार 9 जुलाई को विद्वानों के द्वारा रुद्र व चंडी पाठ होगा समस्त आवाहित देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजन होगी, तत्पश्चात हवन होगा।जगत जननी जगदंबा, शंकर भगवान, राम दरबार,राधा, कृष्ण , बजरंग बली,शिव लिंग, शीतला माता के प्रतिमा में 15 जुलाई 24 को दोपहर 3:40 में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। मीडिया प्रभारी अजय कुमार भट्ट ने बताया कि मंदिर परिसरमें प्रत्येक दिन संध्या में भजन, किर्तन, व संगीतमय सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *