निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनएचएम,एएनएम और जीएनएम संघ ने की आंदोलन की शुरुआत

देवघर-जिला स्तरीय पद एएनएम के सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस कराते हुए विभाग को अधियाचना भेजने में हो रहे विलंब के खिलाफ झारखंड एनएचएम,एएनएम,जी एनएम संघ के जिला शाखा के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 08/07/24 से आंदोलन की शुरुआत की गई।आज के लिए काला बिल्ला लगा कर कार्य करने के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल देवघर सहित अनुमंडल अस्पताल मधुपुर एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया।अनुबंध कर्मचारियों के समर्थन में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के आह्वान पर जिले के तमाम नियमित कर्मचारियों ने भी काला बिल्ला लगा कर काम किया।इस तरह से आज का आंदोलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।तय कार्यक्रम के तहत दिनांक 09/07/24 को अपने अपने कार्यस्थल पर कार्य के उपरांत अधियाचना भेजने में विलंब के खिलाफ नारेबाजी करना है।
दिनांक 10/07/24 से सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिले के सभी अनुबंध एएनएम धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे और अधियाचना भेजे जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।यदि जल्द इनके सीधी नियुक्ति हेतु अधियाचना विभाग को नहीं भेजी जाएगी तो फिर जरूरत पड़ने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमित कर्मचारी भी इनके समर्थन में धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।निकट भविष्य में मास व्यापी श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसी परिस्थिति में यदि जल्द इनके जायज मांगे नहीं मानी जाएगी तो विभाग को श्रावणी मेले के सफल संचालन में मुश्किलों का सामना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *