मंदिर क्षेत्र में यातायात हुआ अवरुद्ध, ट्रैफिक पुलिस नदारद
देवघर : सोमवार को समूचा मंदिर क्षेत्र तीर्थयात्रियों की गाड़ी से भर गया। नतीजतन सम्पूर्ण इलाके में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस बीच पंडित शिवराम झा चौक, पंडित बीएन झा पथ, सीता होटल चौक,बमबम बाबा पथ, भुरभुरा मोड़, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक आदि क्षेत्र में लोगों का चलना दूभर हो गया। वहीं दूसरी ओर इन क्षेत्रों में कहीं भी यातायात पुलिस का नजर न आना घोर आश्चर्य की बात है। खासकर शिवराम झा चौक में जाम की ली गई तस्वीर के वक्त सड़क के दोनों ओर बेतरतीब तरीके से लगी तार्थयात्रियों की गाड़ी यहां की ध्वस्त यातायात व्यवस्था साफ बयां कर रही है। इस मौके पर सड़क में खड़ी करने वाले वाहनों के ड्राइवर को सही व गलत दिशा का न तो ज्ञान रहा, न ही इन्हें बताने वाले कोई पुलिसकर्मी ही थे। इस बीच सम्पूर्ण इलाके में एक तरह से जंगलराज कायम हो गया। सभी वहां यहां वहां घंटों फंसे रहे। इस दौरान स्कूल से हुई छुट्टी के बाद छोटे -छोटे बच्चों को लेकर आने वाली स्कूली वाहन भी जाम में घंटों फंसे रहे।इस संदर्भ में लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब ध्यान देते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने का अनुरोध किया है,ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को भी सुविधा मिल सके।