बलियापुर थाना कांड सं0 96/2024 दिनांक 10.07.24 के अंतर्गत हाइवा संख्या JH02AX-3702 का चालक राहुल कुमार निषाद, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- भगवान दास निषाद, पता तेतुलमारी , हाइवा संख्या JH02AX-3702 का उपचालक अभिषेक कुमार मेहता, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- त्रिलोकी प्रसाद मेहता, हाइवा संख्या JH02AX-3702 का मालिक अजय मेहता तथा हाइवा संख्या JH02AZ-8773 के चालक व मालिक तथा मुशी सन्नी सिंह के विरुद्ध दर्ज किया गया है ।
उक्त कांड में हाइवा संख्या JH02AX-3702, हाइवा संख्या JH02AZ-8773 एवं दोनों पर लोड करीब 20-20 टन अवैध कच्चा कोयला जप्त किया गया है तथा प्राथमिकी अभियुक्त हाइवा संख्या JH02AX-3702 का चालक राहुल कुमार निषाद एवं हाइवा संख्या JH02AX-3702 का उपचालक अभिषेक कुमार मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।