गुप्त सूचना मिली कि भौंरा न्यू क्वाटर निवासी मनीष कुमार साव उर्फ मनु नाम का व्यक्ति लॉटरी का टिकट बेचने के अवैध कारोबार में संलिप्त है।
उक्त आशय के तहत भौंरा ओ०पी० प्रभारी द्वारा सन्हा दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया। तपश्चात वरीय पुलिस अधिकारी के आदेशानुसार टीम गठीत करते हुए भौरा ओ०पी० प्रभारी रंजीत राम के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के आधार पर भौंरा न्यू क्वाटर स्थित आरोपी के घर पर विधिवत छापामारी किया गया।
छापामारी उपरांत रंगेहाथ मनीष कुमार साव उर्फ मनु उम्र करीब 28 वर्ष, पिता- मनोज साव ग्राम – भौंरा न्यू क्वाटर, थाना जोरापोखर (भौंरा ओ०पी०), जिला- धनबाद को पकड़ा गया जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी बरामद किया गया है। जिसके संबंध में जोरापोखर (भौरा ओ0पी0) थाना कांड संख्या- 129/2024 दिनांक-06.09.2024 धारा-318(4) एवं 7 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट पंजीकृत किया गया।
Dhanbad Police Jharkhand Police