पहला कदम ने हासिल की लीगल गार्जियनशिप सर्टिफिकेट बनाने की उपलब्धि

हर महीने 18 तारीख को लगने वाली कैंप में डॉ.अलका सिंह ने बच्चों का किया स्वास्थ्य जांच

धनबाद:नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम नेशनल ट्रस्ट में रजिस्टर्ड होने के साथ लोकल लेबल कमिटी का मेम्बर होने के दायित्व को निभाते हुए धनबाद में पहली बार बौद्धिक दिव्यांग बच्चो के लीगल गार्जियन शिप सर्टिफिकेट बनाने की उपलब्धि हासिल की।लीगल गार्जियनशिप में एक कानूनी अभिभावक बन बौद्धिक दिव्यांग की रक्षा एवं सहायता कर सकता है जो अपने निर्णय लेने में असमर्थ होते हैं।पहला कदम स्कूल ने कौशल अग्रवाल,कुमार शुभम, राधे घोषाल,अनिकेत गुप्ता,समीर उपाध्याय, आदर्श सिंग, कुंदन कुमार,ऋषिकेश चटर्जी, अभिरंजन तथा साहिल जैन का लीगल गार्जियन शिप सर्टिफिकेट बनवाया।धनबाद के किसी भी बौद्धिक दिव्यांग बच्चो का लीगल गार्जियनशिप सर्टिफिकेट बनवाना हो वे पहला कदम में संपर्क कर सकते है। साथ ही बुधवार को पहला कदम स्कूल में सीएचसी सदर द्वारा बच्चो के नियमित स्वास्थ्य की जांच हेतु कैंप लगाया गया जो हर महीने 18 तारीख को लगाया जाता है।बच्चो के स्वास्थ्य की जांच डॉ अलका सिंह ने की। साथ ही जिन्हे दवाई की जरूरत थी उन्हे दवाई भी प्रदान की गई। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया की स्वास्थ्य जांच से बच्चो की बीमारियों से रोकथाम संभव है। पहला कदम परिवार ने धनबाद उपायुक्त का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से लीगल गार्जियन शिप सर्टिफिकेट बनाना संभव हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *