गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले मे एफसीसी ने मैड एलेवन कनकनी को पेनल्टी शुटआउट मे 3-2 से हराया।बेहद रोमांचकारी हुए इस मैच मे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाया।दोनो टीम के खिलाड़ियो ने एक दुसरे पर लगातार आक्रमण कर गोल करने का प्रयास करते रहे।लेकिन दोनो टीम निर्धारित समय मे गोल करने मे असफल रहे।अंत मे मैच का फैसला पेनल्टी शुटआउट से कराया गया।जिसमे एफसीसी क्लब ने बाजी मार ली।इससे पूर्व टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो व असलम मंसुरी राम रहीम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ कराया।खेल के अंत मे विजेता एंव उपविजेता टीम को इनाम की नगद राशि व ट्राफी प्रदान की।इस दौरान राम रहीम ने दोनो टीमो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी जीत से इतराएं नही और हार से घबराये नही।दोनो जीवन का हिस्सा है।कहा इस तरह से ग्रामीण इलाको मे खेल का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभाओ का उदय होता हैं।भविष्य मे यही युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करते है।मौके पर मुकेश साव,राहुल पांडेय,शिब्लू खान,अंकी सिंह,गणेश महतो आदि मौजूद थे।वही टुर्नामेंट को सफल बनाने मे पवन सिंह,पप्पू भारती,रोशन सिंह,शुभम बाउरी,सुनील भारती,मोहन बाउरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts
कोयला मारपीट कांड:महुदा में कोयला लुट को लेकर के अवैध उत्खनन मे दो गुट भिड़े ,कई घायल
अवैध कोयला माइंस पर कब्जा करनेऔर वर्चस्व को लेकर दो कोयला चोर गुट में जमकर मारपीट, कई लोग हुए जख्मी।…
धनबाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एशियन हॉस्पिटल ने किया सम्मानित
धनबाद:बरटांड स्थित एशियन हॉस्पिटल के तरफ से धनबाद प्रेस क्लब 2024–27 के नवनिर्वाचित कमिटी के पदाधिकारियों के सम्मान में सम्मान…
बीसीसीएल सीसीडब्ल्यूओ के जीएम के साथ मजदूर यूनियन आरसीएमयू का वार्ता।
भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड सीसीडब्ल्यूओ के महाप्रबंधक आरसीमोदी के साथ कई मुद्दा पर वार्ता किया गया जिसमें प्रबंधक की ओर…