धनबाद: – झारखंड सरकार द्वारा आयोजित झारखंड युवा सदन 4.0 में निरसा विधानसभा से सिमरन केसरी का नाम चयनित हुआ है।तीन दिवसीय कार्यक्रम में सिमरन केसरी विधानसभा तथा झारखंड के अनेकों मुद्दों पर अपनी बात सदन में रखेंगी
सिमरन केसरी धनबाद के पी. के रॉय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के छात्रा है और वह विगत कई वर्षों से छात्रों की आवाज है।अब वह निरसा की अगुवाई करते हुए युवा सदन में अपनी आवाज को मजबूती से रखेंगी ।
साथ ही राजनीति विज्ञान के छात्र किशोर कुमार झा ने और राजनिति विज्ञान के मनोज सर ने बधाई दिया और सिमरन का हौसला बढ़ाया
किशोर कुमार झा ने कहा झारखंड सरकार के इस कार्यक्रम के जरिए पढ़े लिखे,समाज कल्याण की विचारधारा रखने वाले युवा अपने प्रतिभा को निखार सकते हैं।मुझे इस बात की बहुत ही खुशी है कि सिमरन केसरी जी को निरसा विधानसभा क्षेत्र से युवा सदन जैसे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। इंडियन मीडिया काउंसिल के झारखंड बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष अमित सिंह ने भी बधाई दिया और मीडिया के माध्यम से जो भी सहयोग चाहिए प्रदान किया जाएगा।