झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की 101 वीं जयंती है बलियापुर के बीबीएम इंटर कॉलेज सहित पूरे झारखंड में जोर-शोर संस्कृतिक कार्यकर्म के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व बलियापुर चौक से विनोद बिहारी महतो कॉलेज स्थित विनोद धाम में पदयात्रा कर समाधि स्थल एवं उनके आदम का प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आपको बता दे की 23 सितंबर 1923 को विनोद बिहारी महतो बलियापुर के सुदूर गांव बड़ादाहा एक साधारण किसान के घर में जन्मे और झारखंड में शिक्षा का अलख जगाते हुए बलियापुर, के साथ साथ पूरे झारखंड के लोगो को विभिन्न जगहों में लोगों को जागरूक कर स्कूल कालेज खुलवाया। लोगों को संगठित कर समाज सुधार आंदोलन चलाया । बिनोद बाबू राजनीति से ज्यादा समाज सुधार में ज्यादा इच्छा रखते थे । हमेशा समाज कल्याण के लिए अच्छे काम करते रहते थे । भ्रष्टाचार, लूट खसोट माफिया रंगदारी के खिलाफ विरोध करते थे। साथ ही आपको बता दे की विनोद बिहार महतो सिंदरी व टुंडी से विधायक एवं गिरिडीह से सांसद भी रहे हैं एक सलोगन बिनोद बाबू का जिसमे पुरे झारखण्ड के युवाओ मे जोस भरने का काम किया है ।पढ़ो और लड़ो इस सलोगन से लोगो ने अपने आप को उस काबिल बनाया और झारखण्ड के नाम रोशन करने का काम किया है।
Related Posts

पार्वती देवी अपने सैकड़ों समर्थक महिलाओं के साथ थामा भाजपा का दामन वहीं रागिनी सिंह ने माला पहनाकर किया स्वागत ।
भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने चलाया जनसंपर्क .. मासस नेत्री पार्वती देवी अपने सैकड़ों समर्थक महिलाओं के साथ थामा भाजपा…

इंजन के ऊपर वृक्ष का डाल गिरने से अगलगी से डेढ़ घंटे बाधित रहा पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस परिचालन।
सीतारामपुर लिंक केबिन और कुल्टी लिंक केबिन के बीच में पटना से आ रही धनबाद को जानें वाली पटना धनबाद…

ईसीआरकेयू चंद्रपुरा शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष सीबी सिंह का निधन
यूनियन में शोक की लहर