सिंदरी:झारखंड पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की 101वीं जयंती मनाई गई

झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की 101 वीं जयंती है बलियापुर के बीबीएम इंटर कॉलेज सहित पूरे झारखंड में जोर-शोर संस्कृतिक कार्यकर्म के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व बलियापुर चौक से विनोद बिहारी महतो कॉलेज स्थित विनोद धाम में पदयात्रा कर समाधि स्थल एवं उनके आदम का प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आपको बता दे की 23 सितंबर 1923 को विनोद बिहारी महतो बलियापुर के सुदूर गांव बड़ादाहा एक साधारण किसान के घर में जन्मे और झारखंड में शिक्षा का अलख जगाते हुए बलियापुर, के साथ साथ पूरे झारखंड के लोगो को विभिन्न जगहों में लोगों को जागरूक कर स्कूल कालेज खुलवाया। लोगों को संगठित कर समाज सुधार आंदोलन चलाया । बिनोद बाबू राजनीति से ज्यादा समाज सुधार में ज्यादा इच्छा रखते थे । हमेशा समाज कल्याण के लिए अच्छे काम करते रहते थे । भ्रष्टाचार, लूट खसोट माफिया रंगदारी के खिलाफ विरोध करते थे। साथ ही आपको बता दे की विनोद बिहार महतो सिंदरी व टुंडी से विधायक एवं गिरिडीह से सांसद भी रहे हैं एक सलोगन बिनोद बाबू का जिसमे पुरे झारखण्ड के युवाओ मे जोस भरने का काम किया है ।पढ़ो और लड़ो इस सलोगन से लोगो ने अपने आप को उस काबिल बनाया और झारखण्ड के नाम रोशन करने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *