अग्निशमन विभाग का व्यवहारिक कार्यशाला रविंद्र परिषद स्कूल में आयोजित।

प्रत्येक संस्थान चाहे वह स्कूल हो या बैंक या एल आई सी हो या हर्ल हो या सेल , बि सि सि एल कोलियरी हो सभी जगह प्रत्येक वर्ष सरकारी गाइडलाइन के तहत फायर ब्रिगेड से NOC लेना जरूरी है जो प्रत्येक वर्ष लिया हीं लिया जाता है भले वह कागज पर या अनमने ढंग से लिया गया हो पर इस वर्ष विधिवत बहुत बढ़िया से श्री सुमंत सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रत्येक संस्थान में यह कार्यक्रम जागरूकता अभियान का रुप ले चुका है।। जैसे CBSE Board से मान्यता के लिए एक मानक अग्निशमन प्रमाण पत्र जरूरी है जिसके तहत आज रविन्द्र परिषद स्कूल में अग्निशमन विभाग का कार्यक्रम सुसंपन्न हुआ।।
आज के कार्यक्रम रविन्द्र परिषद विद्यालय में विद्यालय के फाउंडर श्री एस डी चटराज, प्राचार्य समेत शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र छात्राओं के सम्मुख फायर ब्रिगेड अधिकारी श्री सुमंत सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतरीन अग्नि शमन कार्यशाला का आयोजन हुआ।। बेहतरीन कार्यशाला का व्यावहारिक प्रदर्शन के लिए संस्थापक श्री एस डी चटराज ने अग्नि शमन विभाग के सभी कर्मचारियों अधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किए। आज के कार्यक्रम में गोधुलि सूर, शांतनु सरकार, शिवली बनर्जी, मधुमिता भौमिक, सोमा घोषाल, सोनाली साहनी, मनोरंजन मुखर्जी, सरस्वती अधिकारी, पम्पा चक्रवर्ती, चंदा चौधरी, सुनंदा, उमा, एम एस सरकार, सुमित सिंह, विजय मोदक, सोष्टी सुत्रधार, रामु गोस्वामी, पापिया चार, समेत विद्यालय के सभी संवर्ग के कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।‌‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *