धनबाद
झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल रांची द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स 2024- 25 खेलो इंडिया में जूडो प्रतियोगिता में झरिया राज प्लस 2 उच्च विद्यालय के छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते।
पदक जीतने वाले छात्राओं में शास्त्री नगर गुजराती मोहल्ला की रहने वाली 12 वीं छात्रा व पत्रकार मिथिलेश राय की बेटी मानसी कुमारी और भूली अमन सोसाइटी की रहने वाली छात्रा अल्फिया जोहा है।
छात्रा मानसी कुमारी ने अंडर 19 में -52 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता। छात्रा अल्फिया जोहा अंडर 17 में -70 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
बता दे मानसी के पिता मिथिलेश कुमार राय एक व्यापारी है और माता माधुरी देवी गृहणी है। उन्होंने बताया कि मानसी का चयन एसजीएफ (स्कूल गेम्स फेडरेशन) में हुआ है, इससे काफी खुश है। जल्द भारत के लिए गोल्ड लाये धनबाद का नाम रोशन करे यही उनका सपना है।
विद्यालय के प्राचार्य राहत हुसैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया खेलगांव में आयोजित की गई थी। विद्यालय की दोनों छात्रा जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता है, वो एसजीएफ के लिए चयनित हो गए हैं। अब दोनों नेशनल में भाग लेगी और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।
दोनों को विद्यालय के पूरे विद्यालय परिवार, इंडियन मीडिया काउंसिल के झारखंड बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह पत्रकार अमित सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।