धनबाद:समाजसेवी उदय प्रताप सिंह हर वर्ष की भांति नवरात्रि में कलश स्थापना कर अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ कर रहे हैं। कलश स्थापना एवं पाठ हजारीबाग से आए हुए आचार्य कामेश्वर पांडे के द्वारा हो रहा है ।
उदय प्रताप सिंह ने कहा हिंदू धर्म में नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना का विशेष महत्व है कलश को देवी की शक्ति का प्रतीक माना जाता है और इसकी स्थापना शुभता,समृद्धि और पवित्रता का प्रतीक है। मैं माता रानी से यही कामना करता हूं की तमाम झारखंड व कोयलांचल वासियों को सुख, समृद्धि प्रदान कर स्वस्थ व निरोग रखे।
साथ ही सभी को पूजा पंडाल में भ्रमण होने के दौरान अनुशासन एवं सतर्कता बरतने की अपील की और कहा की जिला प्रशासन एवं धनबाद पुलिस को उनके द्वारा निर्धारित मार्गो पर आवागमन में सहयोग करें।
भीड़ भाड़ में सामाजिक तत्वों से सावधान रहे, निकट पंडाल के सदस्यों या पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दें । सभी को मंगलदायक एवं आनंदमय दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ।