मकान में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े मदद के लिए।
Mpnews ग्रामीणों की एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, फायर नहीं पहुंची समय पर
धामनोद थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम बगवानिया के हनुमानपुरा में स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मकान के अंदर रखा घरेलू सामान सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगवानियां के हनुमानपुरा के निवासी ताराचंद पिता कालु दसाने के मकान में सोमवार सुबह करीबन 8 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान मालिक ताराचंद सुबह से खेत में चला गया था। वही उनकी पत्नी शौचालय गई हुई थी । जिसके चलते आग लगने का पता नही लग पाया है। मकान से जब धुंआ गुब्बारों के रूप में लगातार निकलने लगा तब मकान के आसपास के कुछ लोगों ने देखा की मकान में आग लग गई । तभी आग बुझाने के लिए कई ग्रामीण बाल्टियों और कुछ मकानों से नलों की सहायता से आग को काबू करने की कोशिश लगातार कर रहे थे । लेकिन आग भयानक होने से मकान में नगदी रूपयों व आभूषण सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । हालांकि ग्रामीणों की एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही थोड़ी देर बाद सूचना मिलने पर धरमपुरी एवं मांडू से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गए थे।
मकान मालिक ताराचंद ने बताया की में सुबह से खेत में चला गया था। मकान में आग लगने की सूचना मिली तभी में तुरन्त खेत से वापस आया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया। हमारे नगद रुपए व सोने, चांदी के आभूषण और दस्तावेज सहित सारा सामान आग में जल गया है। में शासन प्रशासन से निवेदन करना चाहता हूं की मुझे आर्थिक सहायता दी जाए।