24 जगंली हाथियों की झूंड धमनाटांड , हेमतपुर के बीचो बीच गोमती नदी के तट के समीप बिचरन करते ग़ामीणो में दहसत, फसल रौंदा

गोला प़खंड क्षेत्र के अन्तर्गत धमना टांड एवं हेमतपुर के बीचो बीच गोमती नदी के तट के समीप चोबीस जगंली हाथियों की झूंड पूरबडीह कुम्महरदगा जंगल होते हुए सोसो कंला के रास्ते से धमना टांड हेमतपुर गोमती नदी के तट पर पहुँच कर बिचरन करने लगे जिसमें हाथियों की झूंड में बड़े हाथियों बीस एवं छोटे हाथियों चार की संख्या में शामिल थे सभी हाथियों रोला जंगल की ओर जा रहे थे हाथियों को देखने को लेकर सैकड़ों लोगों शामिल थे


गुस्साये हाथियों ने लोगों को दौडाकर पकडने की कोशिश कर रहे थे बन बिभग की ओर से दो फोरेस्टर दरसक लोगों को समझा बुझा कर हाथियों से किनारे कर रहे थे हथियो लोगों पर हमला ना कर सके बन बिभग के अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया कि शाम के समय हाथियों भगाओ दल बुलाकर जंगल की शुरक्षित स्थान पहुचाया जायेगा


जानकारी के अनुसार भुनेश्वर महतो जली महतो पुरन महतो चुमन महतो जलेश्वर महतो मुरली महतो शंकर महतो लाल मोहन महतो डमरू महतो लालजी महतो कंदन महतो फतु महतो कजरू महतो केवल महतो सहित सैकड़ों किसानों के फसल को रौद डाला भुक्तभोगी किसानों ने बिभागीय पदाधिकारी से मुआवजा की मांग किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *