कोयलांचल में अपराधी कर रहे तांडव,बलियापुर थाना क्षेत्र के मार्शलिंग रेलवे अंडरग्राउंड के पास प्रमोद सिन्हा को गोली मारी

दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियो ने गोली मार के फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चला रहा था ठेकेदार के ऊपर मगर लगा सुपरवाइजर के ऊपर जिसमें सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो चुका है ।

स्थिति को गंभीर को देखते हुए प्रमोद को आनन फानन में धनबाद जिले के SNMMCH ले जाया गया है।

प्रमोद सिन्हा को पेट में गोली लगी है। प्रमोद कांड्रा के चीटाही बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है। खबर पाकर बलियापुर पुलिस, सिंदरी डीएसपी पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस को घटनास्थल पर एक जिन्दा गोली और दो खोखा बरामद हुई।

सिंदरी अनुमंडल कोयलांचल क्षेत्र के डीएसपी ने बताया आरोपी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा। डीएसपी ने यह बताया आरोपी कहीं भी भाग गया हो उसे हम जल्द से जल्द खोज लेगे,  हमारे नजर से बच नहीं सकेगा हैं।

वही गोली चलने से कार्य कर रहे स्थानीय मजदूर एवं आसपास के गांव के लोगों में डर सा बना हुआ है।

वही जेपी सिंह ने बताया कि ज्यादा गंभीर हालात होने के कारण दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *