निरसा गुरुदास भवन निरसा पार्टी कार्यालय मे गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन का एक विशेष बैठक आयोजित किया गया ।इस बैठक में फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित हुए इस बैठक में पुराने कमेटी को भंग कर ,नई कमेटी का गठन किया गया ।
संयोजक लाखन सिंह,लालू ओझा, अध्यक्ष बपिन घोष, उपाध्यक्ष छोटन गुराई, सचिव दिनेश सिंह ,सह सचिव हरे राम, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह सह कोषाध्यक्ष गुलाम रब्बनी , एवं शंकर सिंह मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह एवं मन्नू सिंह महिला सलाहकर जिला परिषद दीपाली रविदास को बनाया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।
आगामी बैठक 27 दिसंबर शुक्रवार को रखा गया है इस बैठक में मुख्य रूप से दिनेश सिंह,, निरंजन गोराई, , प्रशांत मंडल, मणि शंकर सेन बाजी घोष राजू राय, प्रभु सिंह, मन्नू सिंह भीम गौराई, भीम महतो, किंन्नू महतो,प्रदीप दास, बैजनाथ रविदास, मोहम्मद हाशिम मदन दे विजय शर्मा, सरफराज अहमद, दीपू दलाई,राज़ुद्दीन शेख इत्यादि उपस्थित थे