अवैध रूप से बालू का पैसा उगाही करने के लिए अपने जान पर खेल रहे हैं खनन इंस्पेक्टर उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा। उन्होंने प्रेस बयान जारी करिया कहां की एनजीटी द्वारा बालू उठाओ की समय सीमा खत्म होने के बावजूद भी खनन पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन ने पलामू जिला में आम अवाम को घर बनाने के लिए बालू सस्ते एवं सुलभ दर में कैसे उपलब्ध हो इसकी कोई पहल नहीं किया लिहाजा आम लोगों को घर बनाने के लिए भी बालू के किल्लत होने लगा।
वही बालू समय पर चालू नहीं होने के कारण हजारों लोगों का रोजगार छिन गया नौजवान मजदूर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं वही ट्रैक्टर मलिक छड़ व्यवसायी सीमेंट व्यवसायी इट व्यवसायी का भी हाल काफी खराब है ऐसी स्थिति में रोजगार सृजन नहीं हो पाने के कारण लोग अवैध रूप से बालू का चोरी कर अपना पेट पाल रहे हैं लेकिन खनन पदाधिकारी को उस अवैध रूप से चोरी किए गए बालू में हिस्सा नहीं मिलने के कारण अर्ध रात्रि में गए जिसका नतीजा उन पर या हमला है।
पलामू जिला प्रशासन और खनन माफिया सचेत हो जाए अभिलंब सभी घाटों को चालू कर सस्ते एवं सुलभ तरीके से बालू पलामू जिला सहित मेदिनीनगर नगर निगम को बालू उपलब्ध करावें अन्यथा पलामू में बालू माफियाओं और अपराधियों का ग्राफ बढ़ता जाएगा जिसका जिम्मेवार पलामू जिला प्रशासन एवं खनन पदाधिकारी होंगे है।