धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 49 अंतर्गत भूली टाइप शिव मंदिर हटिया समीप जनता श्रमिक संघ नेता सह झरिया विधायक रागिनी सिंह समर्थक राधेश्याम यादव द्वारा निजी फंड से राहगीरों , स्थानीय कॉलोनी वासी,हटिया लगाने वाले, स्थानीय दुकानदारों , मंदिर प्रांगण आने वाले भक्तों के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
बताते चले की धनबाद नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से लगाया गया स्ट्रीट लाइट खराब और बंद पड़ा हुआ है जिस पर जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं है चुप्पी साधे हुए हैं ।खराबी स्ट्रीट लाइट अंधेरे रहने की वजह से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था।
मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने जनता श्रमिक नेता राधेश्याम यादव से किया उन्होंने अपने निजी फंड से स्ट्रीट लाइट खरीद कर लगा दिया जिससे अंधेरा मिट गया और रोशनी चारों तरफ दिख रही है।
देश रक्षक विचार मंच के धनबाद जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने इस कार्य हेतु राधेश्याम यादव को धन्यवाद दिया और आभार जताया।