गोमिया:थाना प्रभारी के पहल से साफ हुआ सड़क किनारे फैली गंदगी का अंबार।


कथारा : मुख्य चौक से लगभग सौ मीटर और परियोजना पदाधिकारी के ऑफिस से लगभग पचास मीटर की दूरी पर टैक्सी स्टैंड के समीप सैंकडो़ दुकानों से निकलने वाला वेस्ट मटेरियल और कुडा़ कर्कट से भरी गंदगी का अंबार कथारा कोलियरी के मुख्य मार्ग से सटे इधर उधर चारो ओर फैली थी, जिससे अगल बगल के दुकानदार भाई, वाहन चालकों और हजारों राहगीरों को सडंक किनारे नित्य फैलती गंदगी और दुर्गन्ध से परेशानी होती थी। लोगों को हो रही विकट समस्या को देखकर कथारा ओपी के थाना प्रभारी राजेश प्रजापति की पहल और उनके दल बल के मौजुदगी में गंदगी को अविलंब साफ कराया गया।
मौके पर उपस्थित टैक्सी चालक”मुकेश सिंह,गणेश यादव,विकाश सिंह ने संयुक्त रुप से कहा हमलोगों को हो रही परेशानी को देखकर कथारा ओपी थाना प्रभारी सर की पहल से आज तुलसी पूजन दिवस एवं क्रिसमस के त्योहार पर खासकर अगल बगल के दुकानदारों और टैक्सी स्टैंड में वाहन रखनेवाले हम चालकों के साथ पूरे कथारा क्षेत्र के रहनेवाले लोगों को थाना प्रभारी की ओर से आने वाले नयेसाल की स्वच्छता का उपहार हम सभी को मिला है,जिसके लिए हम सभी वाहन चालकों और दुकानदार भाईयों की तरफ से सर को बहुत बहुत धन्यवाद वहीं अख्तर गैराज,और मीट दुकान संचालक रौशन ने कहा कथारा ओपी थाना के प्रभारी तो बहुत आए गए हैं पर अभी जो बडा़ बाबू आए हैं बहुत अच्छा मिलनसार व्यक्ति हैं,और लोगों को हो रही परेशानी को देखकर फौरन एक्शन में आ जाते हैं।

इस विषय पर कथारा ओपी प्रभारी श्री प्रजापति ने कहा जनता की शिकायत का त्वरित निष्पादन करना और अपने ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमन शांति और भयमुक्त स्वच्छ वातावरण लोगों को देना ही हमारी कर्तव्य है और इस उद्देश्य को हमने जहां भी अपनी सेवा दिया है,सर्वप्रथम रखा है, लोगों को मेरा यही संदेश है,भयमुक्त वातावरण देना और लोगों को प्रशासन से जोड़ना मेरा कार्य है ,हमें अपना मित्र समझे और किसी भी समस्या के लिए आप थाना बेझिझक आएं आप सभी का स्वागत है।

मौके पर उपस्थित सुरेन्द्र ठाकुर,लाली ठाकुर,नवाज,रियाज,रौशन,प्रदिप,अख्तर,मुकेश सिंह,गणेश यादव,विकाश सिंह,गणपत केवट मनोज यादव इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *