बेरमो:रिक्रिएशन क्लब कथारा में हुई झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सदस्यों की बैठक

संगठन को एकजुटता से सशक्त बनाने के साथ श्रमिकों का कार्य यथोचित ढंग से हो इसका सामूहिकता से करें प्रयास—इकबाल

कथारा:रिक्रिएशन क्लब कथारा के प्रांगण में(श्रमिक संगठन) झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र से जूडे पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता संगठन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी ने की। जबकि संचालन क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद द्वारा की गयी। यहां प्रत्येक शाखा स्तर पर संगठन को सबल बनाने, हर परियोजना से सबंधित श्रमिकों का समस्याओ को लेकर मांग पत्र प्रबंधन को पूर्व मे सोपा गया था।

आने वाले 20 जनवरी 2025 को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र क्षेत्रीय कमेटी के समस्याओं को ले कर सीसीएल के वरीय पदाधिकारी को सोपा जाएगा प्रत्येक शाखा में सदस्यता बढ़ाने व समिति का विस्तार करने की सहमति प्रदान की। और कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच समानजस्य स्थापित कर वृहत स्वरूप में बैठक करने आदि चीजों को लेकर चर्चा किया गया।

यहां प्रत्येक परियोजना के शाखा सचिव और पदाधिकारियो ने एक स्वर में कहा कि संगठन के मजबूती के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करेंगे। यहां क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने कहा कि एकरुपता और एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करें। श्रमिकों के समस्याओ का समुचित रूप से समाधान हो, इसकी पुरजोर कोशिश करें और श्री अहमद ने यूनियन के लोगों से अपील करते हुए बोले आने वाले 20 जनवरी 2025 सीसीएल मुख्यालय रांची दरभंगा हाउस में एकता का परिचय दे,

इस अवसर पर मेघलाल महतो, मुमताज आलम, काशी लाल तुरी, संजय कुमार, सुनील कुमार, सुरेश कामार, कमलदेव महतो, हेमू यादव, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *