बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो गंगा गौशाला कतरास में आयोजित महाराजा अहिबरन जन्मोत्सव सह परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सर्वप्रथम महाराजा अहिबरन को पुष्प अर्पित कर नमन किए,
वर्णवाल समाज को संबोधित करते हुए विधायक कहे प्रत्येक समाज को इस प्रकार की शोभनीय पारिवारिक मिलन का आयोजन करना चाहिए* ,ऐसे आयोजनों से परिवार व समाज में एकरूपता स्थापित होती हैं ,साथ ही कहे वर्णवाल समाज ने लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं,इसलिए मैं आप सभी को आश्वस्त कर रहा हूं कि आपके समाज को जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं आपके समाज के लिए 24 घंटा खड़ा हूं
मौके पर वर्णवाल समाज के लोगों ने विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किए..