धनबाद:साइबर अपराध में संलिप्त तीन अभियुक्त निरसा क्षेत्र से गिरफ्तार।

जिला में बढ़ता साईबर अपराधियों की सक्रियता की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, धनबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। निर्देशानुसार दिनांक-06.01.2025 को पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध रोक थाम, धनबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के मार्ग दर्शन में निरसा थाना अंतर्गत ग्राम-पिठाकियारी में सक्रिय साईबर अराधकर्मियों के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निरसा थाना एवं साईबर थाना के संयुक्त छापामारी दल द्वारा निरसा थानान्तर्गत प्राथमिकी उपचार केन्द्र, निरसा के पीछे तालाब के पास ग्राम-पिठाकियारी के छोटकु रविदास के मकान में छापामारी किया गया है। छापामारी दल के त्वरित सक्रियता के कारण 03 अभियुक्तों को ए०टी०एम०/क्रेडिट कार्ड, के०वाई०सी० अपडेट करने के नाम पर साईबर ठगी में प्रयुक्त मोबाईल, सीम, दस्तावेज आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। दिनांक-06.01. 2025 को पकड़े गये अपराधकर्मी (01) मुकेश रविदास, उम्र-30 वर्ष, पे० पल्टु रविदास, सा०-खरकाबाद, थाना-गोविन्दपुर, (02) लक्ष्मण रविदास, उम्र 26 वर्ष, पे०-लिवा रविदास, सा०-हरिजन पाड़ा नियामतपुर, थाना-कुल्टी, जिला-पश्चिम बंगाम वर्तमान पता- पिठाकियारी, थाना-निरसा एवं (03) सुखदेव रविदास, उम्र 26 वर्ष, पे०-दासु रविदास, सा०-पिठाकियारी, थाना-निरसा, सभी जिला-धनबाद को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा पुछताछ के क्रम में बताया गया है कि इनके अन्य सहयोगियों द्वारा इन्हे मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जाता था, जिससे ठगी कर पैसा को ये अपने साथियों के खाता वॉलेट में भेज दिया करते थे। इनके साथियों द्वारा उक्त पैसा को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष बचे राशि को इनलोगों को दे दिया जाता था। तत्पश्चात वादी पु०नि० मंजीत कुमार, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, निरसा थाना के स्वलिखित फर्दब्यान के आधार पर निरसा थाना काण्ड सं0-04/25 दिनांक 06.01.2025 धारा-316(2)/319 (2) / 318 (4)/111 बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) के तहत दर्ज किया गया है। विदित हो कि इनके पास प्रतिबिम्ब पोर्टल में प्लोटेड एक सीम भी पकड़ाया है, जिसके विरूद्ध तेलंगाना एवं तामिनाडु में साईबर ठगी का मामला दर्ज है।

बरामद / जप्ती :-

  1. 10 (दस) मोबाईल फोन।
  2. 15 (पन्द्रह) सीम कार्ड, प्रतिबिम्ब पर पलोटेड एक सीम कार्ड (कुल 16 सीम कार्ड)
  3. साईबर ठगी किये गये मोबाईल नम्बरों का दस्तावेज।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

  1. मुकेश रविदास, उम्र 30 वर्ष, पे०-पल्टु रविदास, सा०-खरकाबाद, थाना-गोविन्दपुर,
  2. लक्ष्मण रविदास, उम्र 26 वर्ष, पे०-लिवा रविदास, सा०-हरिजन पाड़ा नियामतपुर, थाना-कुल्टी, जिला-पश्चिम बंगाम वर्तमान पता-पिठाकियारी, थाना-निरसा एवं
  3. सुखदेव रविदास, उम्र-26 वर्ष, पे०-दासु रविदास, सा०-पिठाकियारी, थाना-निरसा, सभी जिला-धनबाद।

छापामारी दल :-

  1. पु०नि०-सह-थाना प्रभारी मंजीत कुमार,
  2. पु०नि० विश्वजीत ठाकुर, साईबर थाना,
  3. पु०नि० कुन्दन कुमार सिंह, साईबर थाना,
  4. पु०अ०नि० सुमन कमार कंठ, निरसा थाना,
  5. निरसा थाना एवं साईबर थाना के सशस्त्र बल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *