Nirsa :शीतलपुर सीआईएसएफ ने पोटारी मोर फटका जंगल के समीप कोयला लदे ट्रैक्टर किया जब्त।

Nirsa शीतलपुर headquarter सीआईएसएफ की बड़ी कार्रवाई मंगलवार रात 8:00 बजे पोटारी मोर फटका जंगल के समीप ट्रैक्टर JH10 AW 6160 को जप्त किया।

शीतलपुर सीआईएसफ के द्वारा छापामारी कर निरसा थाना को सौंप दिया गया और मामले में कानूनी कार्रवाई करने को लिखित शिकायत सीआईएसएफ के द्वारा किया जा रहा है।

सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई ।गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी हुई है।

सूत्रो ने बताया कि यह अवैध कोयला ट्रैक्टर निरसा फैक्ट्री में भेजा जाता है जो रंजन सिंह के द्वारा चलाया जा रहा है उसमें विजय यादव पौरु तिवारी ,हेमंत गोयल ,उज्जल दास आदि लोग सक्रिय हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *