बाबूडीह में गुरुवार को हुई हिंसक झड़प, गोलीबारी, बमबाजी व आगजनी के मामले में मधुबन थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार रवि पर विभागीय गाज गिरी है।
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने दोनों को निलंबित कर दिया है। प्रभारी पर आउटसोर्सिंग कम्पनी में संघर्ष और दो पक्षों में मारपीट होने की आशंका की बात वरीय अधिकारियों से छुपाने की बात सामने आई है।
राष्ट्र हिंद एकता दल के धनबाद जिला सचिव ने सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं। इस घटना के पीछे राजनीतिक नेता भी शामिल हैं जो झारखंड सरकार को अस्थिर करना चाहती हैं कभी निरसा, झरिया, लोयाबाद मे गोलीबारी, बम्बाजी तो अभी बाघमारा को रणक्षेत्र बनाया।
बड़े पैमाने पर हो रहे कारतुस्, बम, गोली, अवेध हथियार supplier पर भी कारवाई होनी चाहिये।