तेतुलमारी :- लोयाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र पासवान ने ई समाधान एवं सोशल मीडिया X के जरिए कोयला मंत्री, कोयला मंत्रालय, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीसीसीएल हेड क्वार्टर, सीआईएस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, धनबाद उपायुक्त सहित धनबाद पुलिस को पोस्ट किया है।
अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बेखौफ होकर आवाज उठाने वाले बिरेंद्र पासवान ने पत्र में लिखा है कि सुत्रो से जानकारी मिली है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी खाससिजुया नीचे ग्राउंड के समिप लगभग 1 महिने से अवैध माइंस बनाकर कोयला उत्खनन का कार्य बेखौफ होकर कोयला माफिया कर रहे हैं। अवैध माइंस में हमेशा मजदूरों को जान का खतरा बना रहता है कभी भी बड़ी घटना हो सकती है और मजदूरों की जान जा सकती है। राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला की लुट कर कोयला माफिया राजस्व की नुक्सान के साथ – साथ गरीब मजदूरों की जान माल से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
सुत्र बताते हैं कि इस अवैध कोयला करोबार में क्षेत्रीय प्रशासन कोयला माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। और प्रति दिन अवैध कोयला को ट्रकों में लोड झारखण्ड से बाहर भेजा जाता है। पासवान ने कहा कि धनबाद जिला में मधुबन धर्माबांध जैसा कोयला तस्कर दूसरा न बनने दें जो भविष्य में पुलिस को खुली चुनौती दे।
इसकी निष्पक्ष जांच धनबाद एस एस पी अपने स्तर से करे। बिरेंद्र पासवान ने आग्रह करते हुए धनबाद एस एस पी से मांग किया है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गरीब मजदूरों की जान माल एवं राजस्व की नुक्सान पहुंचाने वाले कोयला माफियाओं सहित दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कानून कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके।