सरायकेला: जिले में टीबी मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत विभिन्न संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. सी.बी. चौधरी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1813 टीबी मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 1754 मरीजों ने पोषण बैकेट प्राप्त करने की इच्छा जताई है। अब तक 363 मरीजों को पोषण बैकेट वितरित किए जा चुके हैं। शेष 1391 मरीजों को आगामी एक वर्ष तक नियमित पोषण किट उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक संस्थानों के साथ सहयोग की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
उप विकास आयुक्त ने विभिन्न संस्थानों को अलग-अलग प्रखंडों में पोषण किट की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस पहल के तहत आरएसबी, निलांचल, जमुना ऑटो लिमिटेड, आधुनिक पावर लिमिटेड, अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड, श्री सीमेंट, रूंगटा माइंस, मेंटलसा और झारखंड ग्रैंड केयर समेत अन्य औद्योगिक संस्थानों ने टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान करने में सहयोग देने पर सहमति जताई।