धनबाद:शहर के बिरसा मुंडा पार्क में रविवार को धनबाद थाना के एक सिपाही ने बिना टिकट प्रवेश करने की कोशिश की। पार्क के कर्मचारियों ने सिपाही को प्रवेश करने से रोक दी। इसे धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने दिल पे ले लिया। दल-बल के साथ पहुंचकर पार्क कर्मियों व नगर निगम पदाधिकारियों से दुर्व्यवहार किया। टिकट काउंटर का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया।पार्क की देखरेख कर रहे कर्मियों एवं सिटी मैनेजर विशाल कुमार ने बताया कि रविवार को भी काफी भीड़ थी। इसी बीच टिकट काउंटर पर एक सिपाही पहुंचा। मोबाइल आगे बढ़ाते हुए किसी से बात करने को कहने लगा। टिकट काट रहे कर्मी ने कहा कि हम व्यस्त हैं, हमारे साहब पास में खड़े हैं उनसे बात करवाएं।
इस पर उसने नगर निगम के पदाधिकारी को तीखे स्वर में मोबाइल पर दूसरी ओर के व्यक्ति से बात करने को कहा। उसका अंदाज देख निगम कर्मी ने बात करने से इन्कार कर दिया। बस यही बात सिपाही को नागवार लगी, दूसरी ओर है लाइन पर इंतजार कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने भी यह बात सुन ली।
फिर धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर दलबल के साथ आ गए।पार्क कर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर दिया कहां की उसे आदमी के बारे में बताओ जिसने फोन पर बात करने से इनकार किया इसी बीच इस मामले की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई तब आर एन ठाकुर व सिपाही वहां से वापस गए निगम कर्मियों का कहना है कि पार्क में प्रवेश शुल्क ₹25 है पर सिपाही मुक्त प्रवेश की जुगाड़ में थे